रविवार, 8 जनवरी 2017

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध - कम्प्यूटर सीखना अब हुआ बहुत ही आसान । कम्प्यूटर सीखिए सिर्फ 15 दिनों में इस सुन्दर एवं उपयोगी एप्प से । हिंदी में सरल भाषा में पूर्ण कम्प्यूटर कोर्स जिसमे एम एस वर्ड, एक्सेल, पावर पॉइंट, फोटो शॉप, प्रिंटर्स एंड हार्डवेयर का अच्छे से उदहारणों के साथ वर्णण है ।

मैं आज कम्प्युटर डाटा संरचना के बारे में बताने जा रहा हूँ

                    कम्प्यूटर डाटा संरचना

कम्प्यूटर एक बहुत ही उपयोगी यन्त्र है । कम्प्यूटर यूजर द्वारा दिए हुए सभी प्रकार के निर्देशों को गणना के लिए संग्रहीत करता है जैसे - संख्या, नंबर, टेक्स्ट, ग्राफ़िक्स, चित्र इत्यादि। यह सभी डाटा तथा निर्देश अलग परन्तु कम्प्यूटर इन सभी डाटा तथा निर्देशों को बाइनरी भाषा में बदल कर संग्रहीत करता है । बाइनरी एक मशीन की भाषा है जिसका आधार सिर्फ दो संख्याएँ है - 0 तथा 1 । यूजर द्वारा दिए गए सभी निर्देश बाइनरी भाषा में 0 तथा 1 में परिवर्तित हो जाते है । इस प्रक्रिया को डाटा निरूपण कहते है । डाटा निरूपण के लिए दो तरीके होते है -

1. एनालॉग क्रियायें
2. डिजिटल क्रियायें

एनालॉग क्रियायें (Analog Operations)-

एनालॉग क्रियाएं लगातार परिवर्तनशील संकेत पर आधारित है । इनमे अंकों का प्रयोग नहीं होता है । एनालॉग क्रियाओं का प्रयोग विज्ञानं तथा इंजीनियरिंग के बहुत से क्षेत्रों में किया जाता है क्योंकि इन क्षेत्रों में भौतिक मात्राओं का उपयोग अधिक किया जाता है जैसे की स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, वोल्टमीटर, थर्मा मीटर इत्यादि

डिजिटल क्रियायें (Digital Operation)-

आधुनिक कम्प्यूटर डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक सर्किट (digital electronic circuits) द्वारा निर्मित होते हैं। इस सर्किट का मुख्य भाग ट्रांजिस्टर होता है जो दो अवस्थाओं 0 तथा 1 में कार्य करता है। कम्प्यूटर में डाटा को व्यक्त करने वाली इन दो अवस्थाओं को सम्मिलित रूप से बाइनरी संख्या प्रणाली कहते हैं।

बाइनरी डाटा को स्टोर करने के लिए एक प्रणाली बनाई गई है, जिसकी सबसे छोटी इकाई बिट है ।
4 बिट्स = 1 निबल
8 बिट्स = 1 बाइट
1024 बाइट्स = 1 किलोबाइट (KB)
1024 किलोबाइट = 1 मेगाबाइट (MB)
1024 मेगाबाइट = 1 गीगाबाइट (GB)
1024 गीगाबाइट = 1 टेराबाइट (TB)

सोमवार, 2 जनवरी 2017

आज हम करेंगे आपके साथ थोड़ी सी गन्दी बात, वो भी फोटोज के साथ

अपनी आने वाली फिल्म में दो हसीनाओं के साथ रोमांस करेंगे कपिल शर्मा

नई दिल्ली: अपनी फिल्म ‘किस किससे प्यार करूं’ की सफलता के बाद भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी दूसरी फिल्म के लिए तैयार हैं. जी हां, कपिल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म में दो-दो एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में कपिल के साथ तमन्ना भाटिया और इशिता दत्ता नजर आएंगी.
कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म का नाम होगा ‘फिरंग’, जैसा कि आप अनुमान लगा सकते हैं कपिल की ये फिल्म भी एक कॉमेडी फिल्म होगी. कपिल को साइन करने के बाद, फिल्म के निर्माताओं की लम्बी खोज के बाद तमन्ना भाटिया और इशिता दत्ता को इस फिल्म के लिए साइन किया गया.
बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म की शूटिंग 25 नवंबर, 2016 से शुरू होगी. कॉमेडियन से एकटर बने कपिल शर्मा की लीड एक्टर के तौर पर ये दूसरी फिल्म होगी. तमन्ना भाटिया का नाम साउथ की फिल्मों के साथ बॉलीवुड में भी काफी मशहूर है. तो वहीं इस फिल्म की दूसरी हिरोइन इशिता दत्ता को चर्चित फिल्म ‘दृश्यम’ में लोकप्रिय अभिनेता अजय देवगन के साथ देखा गया था.